पाकिस्तान से भारत पर बम से हमला करेंगे’, बेंगलुरु की हाउसिंग सोसायटी की दीवार पर लिखा धमकी भरा संदेश 

बेगलुरु से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक हाउसिंग सोसायटी की दीवार पर लिखे गए धमकी भरे संदेश ने हड़कंप मचा दिया. दीवार पर लिखा गया था – “Will blast India from Pakistan” (पाकिस्तान से भारत पर बम से हमला करेंगे). यह मामला सामने आते ही इलाके में दहशत फैल गई और तुरंत पुलिस और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया. इस अपार्टमेंट परिसर में लगभग 300 परिवार रहते हैं.

घटना बेंगलुरु के एक पॉश इलाके कोडिगेहल्ली स्थित अल्फाइन पिरामिड की है. जहां स्थानीय निवासियों ने सोसायटी की एक दीवार पर यह संदिग्ध और भड़काऊ संदेश देखा. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया.

पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और बम स्क्वॉड ने जांच शुरू कर दी है. डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला शरारत भी हो सकता है या किसी मानसिक रूप से असंतुलित व्यक्ति की करतूत, लेकिन किसी भी खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. मामले की जांच जारी है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह संदेश किसने और कब लिखा.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

यह घटना ऐसे वक्त पर सामने आई है जब देशभर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत देने कीअपील की है.

Advertisements