‘बिहार में पहली बार अंग्रेजी बोलने वाली लड़की घर से भागी!’ प्रेमी से शादी रचाकर परिवार को धमकाया

सोशल मीडिया का जामाना है और ना जाने कितने ही वीडियो और रील आए दिन लोगों को हंसने या किसी मुद्दे पर गहराइयों से सोचने पर मजबूत कर देते हैं. बिहार में भी इन दिनों ऐसा ही एक मज़ेदार वीडियो कई दिनों से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही है, वीडियो को देखने से पता चल रहा है कि उसने अपने घर से भाग कर शादी रचाई है.

शादी के बाद अंग्रेजी में घर वालों को धमकी

भाग कर शादी रचाने की बात तो कोई हैरान करने वाली नहीं है, लेकिन जिस अंदाज में वो फटाफट अंग्रेजी में घर वालों को धमकी दे रही है, ये लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. बिहार जैसे हिंदी भाषी राज्य में अगर एक लड़की अपने घर वालों को फर्राटेदार अंग्रेजी में धमकी दे रही है, तो ये सचमुच हैरान करने वाली बात है, लेकिन उसके बोलने के अंदाज से ये साफ पता चल रहा है कि उसने बोलने से पहले इसे तोते की तरह रट लिया है.

इस वीडियो में लड़की अपने परिवार को धमकाते हुए दुनिया को बता रही है कि उसने शादी कर ली है. इस वीडियो को देखकर लोगों ने मजेदार कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा है,  “इतना तो परीक्षा में याद कर लिया होता तो भागने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती!” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “देश में पहली बार कोई अंग्रेजी पढ़ी लिखी लड़की घर से भागी है. अंग्रेजी में परिवार के खिलाफ आपत्ति दर्ज करवा रही है. मां बाप ने टॉप क्लास स्कूल में शिक्षा दिलवाई होगी कि बेटी बड़ी होकर नाम रोशन करेगी.” लड़की का ये वीडियो ट्विटर अकाउंट @ChapraZila पर पोस्ट किया गया है.

7 जुलाई को ब्वॉयफ्रेंड राजीव कुमार से की शादी

वीडियो में लड़की ने बताया कि उसका नाम निकिता कुमारी है और उसके पिता का नाम पिंटू पासवान है. वह जमुई की रहने वाली है. 7 जुलाई को उसकी शादी राजीव कुमार नाम के एक लड़के से की है और वही अब उसका पति है, जिससे वह बहुत प्यार करती है. लड़के के पिता का नाम सीताराम मांझी है. उसने कहा कि शादी उसकी सहमति से हुई है और वह खुश है. वीडियो में उसने ये भी कहा है कि अगर उन दोनों को कुछ हुआ तो इसके लिए उसके परिवार वाले जिम्मेदार होंगे.

Advertisements
Advertisement