बलरामपुर में रहस्यमयी मौत! अर्धनग्न हालत में मिला शव, हाथ-पैर बंधे और जलने के निशान

बलरामपुर: जिला मुख्यालय से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. यह मामला न केवल रहस्यमय है, बल्कि शिलांग के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की भी याद दिलाता है. अधौरा गांव में 29 और 30 जुलाई की दरम्यानी रात एक 50 वर्षीय व्यक्ति की अर्धनग्न हालत में संदिग्ध मौत हुई, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया है.
मृतक की पहचान मनोज गुप्ता (50 वर्ष) के रूप में हुई है, जिनका शव पहली पत्नी पार्वती गुप्ता (45 वर्ष) के घर से मिला. शव के हाथ-पैर बंधे थे, शरीर पर जलने के कई निशान थे और बिजली के तार भी पास में पड़े मिले. परिजनों और ग्रामीणों ने इसे सुनियोजित हत्या करार दिया है.

जानकारी के अनुसार, पार्वती गुप्ता ने अपने पूर्व पति को फोन कर घर की बिजली खराब होने की बात कही और बुलाया. देर रात तक कोई जवाब न मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि धीरज सिंह देव को जानकारी दी गई. उन्होंने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचित किया. जब पुलिस मौके पर पहुंची, घर का दरवाज़ा अंदर से बंद था और भीतर से कुछ आवाजें आ रही थीं. चेतावनी देने पर दरवाजा खोला गया और अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए.
अर्धनग्न हालत में पड़े शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे और शरीर पर करंट से जलने के कई निशान थे. पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जांच में जुट गई है.
परिजनों को पहली पत्नी पर संदेह
मृतक की दूसरी पत्नी, जिनसे उनका एक बच्चा भी है, का कहना है कि मनोज गुप्ता बिजली सुधारने की बात कहकर निकले थे. परिजनों ने पहली पत्नी पर गहरी साजिश रचने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि दोनों पत्नियों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. कोतवाली पुलिस ने कहा है कि मौत के असली कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा. लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या यह एक सुनियोजित हत्या है? क्या पहली पत्नी ही इस साजिश की मुख्य सूत्रधार है? या फिर कहीं कोई तीसरा चेहरा भी इस नाटक की पटकथा लिख रहा था?
बलरामपुर की इस रहस्यमयी मौत ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि घरेलू रिश्तों की उलझनें कभी-कभी कितनी खतरनाक मोड़ ले सकती हैं. अब जांच रिपोर्ट, फोन कॉल डिटेल्स, फॉरेंसिक विश्लेषण और गवाहों के बयान इस पूरे मामले की कड़ियां जोड़ने का काम करेंगे. आख़िर सच क्या है? आने वाले दिनों में परत-दर-परत खुलेंगे राज.
Advertisements