Bihar: आरा में दिल दहला देने वाला दृश्य: बेटे को जिंदा करने की मां की बेबस कोशिश, अस्पताल में रो पड़ा हर कोई

आरा : बिहार के आरा से एक मार्मिक घटना सामने आई है, जहां एक मां अपने मृत बेटे को जिंदा करने की कोशिश में लगातार CPR देती रही, मुंह से सांस देती रही, हाथ-पैर सहलाती रही और बार-बार कहती रही – “उठ जा बेटा, देख तेरी मम्मी आ गई है.” यह दृश्य इतना भावुक था कि अस्पताल में मौजूद डॉक्टर, स्टाफ और मरीजों के परिजन भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके.मामला नवादा थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान 15 वर्षीय मोहित राज के रूप में हुई है. वह होमगार्ड चांदनी कुमारी का बेटा था, जो आरा समाहरणालय (DM ऑफिस) में तैनात हैं.बुधवार सुबह चांदनी ने बेटे को नाश्ता कराकर स्कूल भेजा था. जाते वक्त मोहित ने कहा था, “शाम को पार्क घूमने जाऊंगा.” लेकिन कुछ ही घंटों बाद वो सूचना मिली जिसने चांदनी की दुनिया ही उजाड़ दी.

मोहित ने घर के छत वाले कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.जैसे ही यह सूचना चांदनी को मिली, वह ड्यूटी छोड़कर दौड़ती हुई अस्पताल पहुंचीं और बेटे को बचाने की कोशिश करने लगीं.वह बार-बार CPR देतीं, मुंह से सांस देतीं, उसके सिर और हाथ-पैर सहलातीं और भगवान से गुहार लगाती रहीं कि उसका बेटा वापस लौट आए.

करीब एक घंटे तक चांदनी यह सब करती रहीं, अंततः बेटे की नब्ज न पाकर वह उसके शव को पकड़कर बेहोश हो गईं.पुलिस जांच में सामने आया है कि मोहित ने आत्महत्या से पहले किसी को कॉल किया था। फिलहाल कॉल डिटेल्स की जांच जारी है.

Advertisements