बाघ ने किया हाइवे पर धमाकेदार एंट्री! झाड़ियों में आराम करता टाइगर, राहगीरों ने बनाया वीडियो

पन्ना : टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ने से अब रिहायशी इलाकों में भी बाघ दिखाई देने लगे हैं.बुधवार शाम को एनएमडीसी मझगवां रोड किनारे एक बाघ झाड़ियों के बीच पोखर में आराम करता नजर आया.

राहगीरों ने इस दृश्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है.

पन्ना-छतरपुर एनएच 39 और पन्ना अमानगंज सड़क के साथ-साथ एनएमडीसी मझगवां रोड पर बाघों का आवागमन लगातार जारी है.वर्तमान में मानसून सीजन के कारण पीटीआर के कोर क्षेत्र की सफारी बंद है.

पर्यटक सिर्फ बफर क्षेत्र में बाघों को देख पा रहे

इस दौरान पर्यटक सिर्फ बफर क्षेत्र में ही सफारी के माध्यम से बाघों और अन्य जंगली जानवरों को देख पा रहे हैं.राहगीर अक्सर बिना सफारी के भी बाघों को देख रहे हैं.

पिछले हफ्ते 21 और 22 जुलाई को एक बाघ पन्ना-छतरपुर एनएच 39 पर मड़ला घाटी में पांडवफाल के पास दिखाई दिया था. इसके अलावा कुछ दिन पहले पन्ना-अमानगंज सड़क मार्ग पर भी बाघ का दर्शन हुआ.

पन्ना-अमानगंज सड़क मार्ग पर भी बाघ का दर्शन हुआ था

मझगवां रोड किनारे टाइगर बैठा दिखा है बुधवार शाम को एनएमडीसी मोड़ के पास कुछ राहगीरों को बाघ दिखाई दिया.उन्होंने डर और रोमांच के बीच वीडियो बना लिया इस वीडियो को उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

Advertisements