बरेली: जिले से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहां पूर्णागिरी से लौट रहे बाइक सवार दंपती को 5-6 बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूटा और पति पत्नी के साथ जमकर मारपीट की. बदमाशों ने धारदार हथियारों से महिला पर जमकर वार किए और पति के सिर पर तमंचा तान दिया. मारपीट में घायल हुई महिला को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं लूट की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी साउथ अंशिका वर्मा सहित तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने के लिए तीन टीम गठित की.
जनपद बदायू के थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव व्यूली के रहने वाले ओम शरण ने बताया कि वो अपनी पत्नी अमरवती के साथ बाइक से पूर्णागिरी देवी के दर्शन करने गए थे. वहां से लौटते समय वो बुधवार की रात करीब 11 बजे थाना आंवला स्थित अपनी ससुराल मोतीपुरा पहुंचा. जहां कुछ देर रुकने के बाद उसने अपने साले की बाइक लेकर अपने गांव व्युली के लिए निकल गया. जैसे ही वो वजीरगंज मार्ग पर एक मंदिर के पास पहुंचा, तभी 5-6 बदमाशों ने उनकी बाइक को रोक लिया और धारदार हथियारों के बल पर पत्नी से जेवर उतारने बोलने लगे.
उन्होंने मेरे ऊपर भी तमंचा तान दिया, बोले कि अगर शोर मचाया तो गोली मार देंगे. उसकी पत्नी ने जब अपने गहने देने से मना कर दिया तो बदमाशों ने धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया, जिससे वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई. इस दौरान बदमाश पत्नी के जेवर, नगदी लेकर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद उसने मामले की सूचना साले और डायल 112 को फोन करके दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी आंवला लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया. लूट की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी साउथ अंशिका वर्मा सहित फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य इकट्ठा किए. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया है.