जबलपुर से अपहरण, धार में बरामद: नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश :  जबलपुर जिले में घर से सुबह 4:30 बजे टहलने जाने कहकर निकली नाबालिग जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.उन्होंने एक-दो दिन तो अपने स्तर पर खोजबीन की लेकिन जब नाबालिग का कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई.

फरियादी की रिपोर्ट पर माढ़ोताल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग बच्ची की तलाश शुरू की.आस पड़ोस के रहने वाले और रिश्तेदारों से पता करने के बाद भी जब नाबालिग बच्ची का सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने तकनीक का सहारा लिया.एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश मिलते ही माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे की टीम ने अगवा नाबालिग की तलाश तेज़ की.

थाना प्रभारी नीलेश दोहरे की टीम को जब पता चला कि माढ़ोताल इलाके से अगवा नाबालिग की लोकेशन धार जिले में मिल रही है, जिसके आधार पर टीम को धार रवाना किया गया और वहां से नाबालिग को बरामद करने के साथ ही उसका अपहरण करने वाले युवक को भी दबोच लिया गया. पूछताछ में पता चला है कि 45 साल का रवि कोरी पिता शिवचरण कोरी नाबालिग को बहला फुसला कर धार ले गया था.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही अगवा नाबालिग को बरामद कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया.

 

बच्ची के बयानों के आधार पर धारा 87, 64, 64(2) एम भारतीय न्याय संहिता और 5(एल), 6 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को अदालत में पेश किया. नाबालिग की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक अशोक राय आरक्षक विनय सिंह, आरक्षक पुष्पराज जाट, महिला आरक्षक रचना मर्सकोले की उल्लेखनीय भूमिका रही.

Advertisements
Advertisement