अशोक गहलोत का बड़ा बयान, ‘सचिन पायलट से मतभेद खत्म, पुरानी बातें भूलनी पड़ती हैं’

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट से दूरियों के सवाल पर कहा कि कोई दूरियां नहीं हैं. सारी दूरियां खत्म हो चुकी हैं. गुरुवार (31 जुलाई) को बीकानेर में मीडिया से सवालों के जवाब में उन्होंने ये बात कही. गहलोत ने कहा कि हमारे हिसाब से कोई दूरियां या कोई मतभेद नहीं हैं. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में पार्टी के अंदर कोई गुटबाजी नहीं है.

पुरानी बातें भूलनी पड़ती हैं- अशोक गहलोत

पूर्व सीएम ने कहा, “पुरानी घटनाक्रम को अगर याद रखूं तो दूसरा काम हम लोग कैसे करेंगे. हमें आते भी तो काम करना है. पुरानी बातें भूलनी पड़ती हैं. सबको मिलकर आगे बढ़ना पड़ता है. मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहता हूं कि पुरानी बातें भूल जाओ. कांग्रेस मजबूत होगी तो ही देश को बचा पाएंगे. ”

फोटो-वोटो के चक्कर में मैं नहीं पड़ता- गहलोत
बहुत दिनों से आप बीकानेर में हैं, इतने सारे पोस्टर शहर में लगे हैं, अशोक गहलोत के अलावा कहीं भी सचिन पायलट की कोई फोटो तक नहीं लगी है तो क्या माना जाए? इस सवाल पर गहलोत ने कहा, “ये छोटी बातें मत करो. कई जगह मेरे फोटो नहीं लगते हैं. कार्यकर्ता किसी का फोटो लगा दे, किसी का नहीं लगाए तो ये फोटो-वोटो के चक्कर में मैं नहीं पड़ता हूं.”

राजस्थान भर में घूमेंगे- अशोक गहलोत
अशोक गहलोत ने कहा कि हम बीकानेर संभाग में आते रहेंगे. राजस्थान भर में घूमेंगे. जनता को समझाएंगे कि आपकी और आपके बच्चों की जिंदगी कहां पर है, मेरे हिसाब से आपकी जिंदगी संविधान को बचाने के ऊपर है. उनका भविष्य लोकतंत्र को बचाने में है जो अभी खतरे में है.

अमित शाह पर किया पलटवार
केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान इन्हें लंबी उम्र दे, इनके रहते हुए कांग्रेस सत्ता में आएगी. अशोक गहलोत ने कहा, “एक बार भैरोंसिंह शेखावत ने कहा दिया कि मैं जीते जी कांग्रेस सत्ता में नहीं आने दूंगा. संयोग से आठ महीने बाद मैं खुद ही मुख्यमंत्री बन गया. ये बात मैंने भैरोंसिंह जी को हाउस में सुनाई थी.”

Advertisements