पटना में बदमाशों के हौंसले बुलंद, नर्स के 2 बच्चों को जिंदा जलाया; घर में घुसकर की वारदात

बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. गुरुवार को बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने घर में घुसकर एम्स की नर्स के दो बच्चों को जिंदा जला दिया. मृतक बच्चों की पहचान अंजलि और अंश के रूप में हुई. ये दोनों बच्चे जानीपुर निवासी शोभा देवी और ललन कुमार गुप्ता के थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं बदमाशों की इस हरकत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

यह भयानक घटना जानीपुर थाना क्षेत्र की. मिली जानकारी के अनुसार, जानीपुर इलाके में ललन कुमार गुप्ता का निवास है. ललन कुमार यहां अपनी पत्नी शोभा और दो बच्चे अंजलि और अंश के साथ रहते हैं. शोभा एम्स पटना में नर्स के रूप में कार्यरत हैं. गुरुवार को दिन में करीब एक बजे दोनों बच्चों के जिंदा जल जाने की खबर सामने आई.

दोनों बच्चों को जिंदा जलाया

परिजनों का कहना था कि उनके घर में घुसकर के कुछ अज्ञात लोगों ने इन दोनों बच्चों को जिंदा जला दिया. घटना की जानकारी सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि यह घटना तब घटी, जब दोनों ही बच्चे स्कूल से पढ़कर के अपने घर आए थे. दोनों ही बच्चों के शव उनके बेड पर पड़े हुए थे.

घटना को लेकर लोगों में आक्रोश

बच्चों की इस हालत को देखते ही घर में कोहराम मच गया. जैसे-जैसे स्थानीय लोगों को इस घटना के बारे में जानकारी मिली, मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई. घटना को लेकर के लोगों में भारी आक्रोश हो गया. लोग पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंची.

पटना पुलिस गहराई से कर रही जांच

पुलिस ने आगे की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया. पुलिस फिलहाल इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह घटना आग लगने से घटी या आपराधिक कृत्य के द्वारा इसे अंजाम दिया गया. पुलिस का कहना है कि इस घटना को लेकर के कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement