कवर्धा: गृहप्रवेश की पूजा से पहले मकान में लगी आग, प्रेशर कुकर हुआ ब्लास्ट, लाखों का हुआ नुकसान

जिले में रविवार शाम को एक मकान में गृहप्रवेश की पूजा से पहले भीषण आग लग गई. इस आग में कई सामान जलकर खाक हो गए. हालांकि घर में मौजूद लोग तुरंत बाहर निकल गए. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि घर में रखा लाखों का फर्नीचर जलकर खाक हो गया.

दरअसल, ये पूरा वाकया कवर्धा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां रामनगर कॉलोनी में रविवार को कमलेश्वर चंद्रवंशी के नए मकान में सोमवार को गृहप्रवेश की पूजा होने वाली थी. इसकी तैयारियां चल रही थी. इसमें शामिल होने के लिए कई मेहमान पहुंचे हुए थे. मेहमानों के लिए खाना बन रहा था. इसी दौरान किचन में प्रेशर कुकर ब्लास्ट हो गया और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. कुकर ब्लास्ट की आवाज सुनकर घर में मौजूद बच्चे और बड़े सभी बाहर निकल गए. देखते ही देखते आग पूरी तरह फैल गया. इस आग में तीन सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया. इससे आस-पास मौजूद लोग भी सहम गए.

इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई. टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि इस आग में भले ही कोई जनहानि न हुई हो, लेकिन लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. खास कर घर से रखा फर्नीचर पूरी तरह जल गया.घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मकान का निरीक्षण किया.फिलहाल इस आगजनी से पूरा परिवार सदमे में है.

Advertisements
Advertisement