झालावाड़ के बारूबेह भीलान में गिरी स्कूल बिल्डिंग, बड़ा हादसा टला…स्टाफ के बाहर निकलते ही हुआ हादसा

झालावाड़: जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में एक और स्कूल बिल्डिंग ढ़हने का मामला सामने आया है. गनीमत रही की स्कूल का स्टाफ विद्यालय में ताले लगाकर बाहर निकला था और कुछ ही देर बाद बिल्डिंग गिर गई.

प्रधानाचार्य राम सिंह भील ने जानकारी देते हुए बताया कि बिल्डिंग काफी समय से खस्ता हाल थी. जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को भिजवा रखी है, उन्होंने बताया कि विद्यालय में दो ही कमरे हैं. जिन में बच्चों को बिठाते हैं. प्रधानाचार्य ने बताया कि आजकल जिला कलेक्टर की तरफ से अवकाश घोषित है ऐसे में विद्यालय का स्टाफ ही आता है. आज भी स्टाफ के लोग विद्यालय के कक्ष में ही मौजूद थे और उसके बाद जब छुट्टी का समय हुआ तो वह विद्यालय से बाहर निकल कर रवाना हुए ही थे. कि कुछ ही देर बाद बिल्डिंग का पिछला हिस्सा गिर गया‌. उन्होंने बताया कि यदि विद्यालय में बच्चे और स्टाफ मौजूद होता तो निश्चित तौर पर जनहानि हो सकती थी. विद्यालय का भवन 1999 में बनाया गया था तथा पिछले दो-तीन सालों से इसकी हालत खस्ता है.

जानकारी के लिए आपको बता दे की झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में विशेष कर स्कूलों की हालत बेहद खस्ता है, पिछले दिनों भी पीपलोदी गांव का स्कूल ढ़ह जाने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी तथा कई बच्चे घायल हैं जिनका अभी भी अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement