सीधी: कोतवाली थाना अंतर्गत पटेहरा ग्राम से गौवंश से लदा एक संदिग्ध पिकअप वाहन जैसे ही जमोड़ी क्षेत्र के सुकवारी ग्राम में पहुंचा, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को पकड़कर जमोड़ी पुलिस के हवाले कर दिया. शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन में क्रूरतापूर्वक 12 गौवंश को ठूंसा गया था, जिनमें एक बछड़े की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.
प्रारंभिक पूछताछ में वाहन चालक ने दावा किया कि वह इन गौवंशों को जंगल में छोड़ने ले जा रहा था, परंतु जिस प्रकार से जानवरों को ठूंस-ठूंस कर लादा गया था, उससे क्रूरता और अवैधता स्पष्ट प्रतीत होती है. घटना की सूचना मिलते ही शिवसेना के टाइगर ग्रुप अध्यक्ष प्रभात जैसवाल, शिवसैनिक रोहित राठौर, आकाश परांडे, बिज्जू मिश्रा और विनय मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और जमोड़ी पुलिस को सूचित किया.
पुलिस ने तत्काल वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने प्रशासन से मांग की कि ऐसे मामलों में त्वरित और सख्त कार्यवाही की जाए ताकि बेजुबानों के साथ होने वाली इस तरह की अमानवीय घटनाएं रोकी जा सकें.