अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि भारत की अर्थव्यवस्था डेड यानी कमजोर है, जिस पर कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ला ने आपत्ति जताई और उनके बयान को खारिज कर दिया है. साथ ही साथ दावा किया है कि भारत की अर्थव्यवस्था किसी मायने में कमजोर नहीं है. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप गलतफहमी में जी रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘हमारी आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी कमजोर नहीं है. अगर कोई दावा करता है कि वह हमें आर्थिक रूप से खत्म कर सकता है, तो यह गलतफहमी की वजह से हो सकता है. ट्रंप भ्रम में जी रहे हैं. टैरिफ लगाना गलत है. हर देश को अपने मनचाहे देश के साथ व्यापार करने का अधिकार है. उन पर प्रतिबंध लगाना, ब्रिक्स के खिलाफ बोलना, रूस से व्यापार और आयात के खिलाफ बोलना, यह सही नहीं है.’
शशि थरूर ने क्या कहा?
वहीं, कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर ने कहा कि अमेरिका की ओर से 25% टैरिफ और जुर्माना लगाना महज एक ‘सौदेबाजी की रणनीति’ हो सकती है क्योंकि दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता चल रही है. उन्होंने कहा, ‘हमें अपने वार्ताकारों को सर्वोत्तम संभव डील खोजने के लिए मजबूत समर्थन देना चाहिए. अगर कोई अच्छा सौदा संभव नहीं होता है, तो हमें पीछे हटना पड़ सकता है.’
थरूर ने कहा, ‘रूस से तेल व गैस खरीदने के चलते लगाए जाने वाले जुर्माने सहित 25 प्रतिशत वाला टैरिफ 35 या 45 फीसदी तक बढ़ा सकता है. हमें अभी जानकारी नहीं है कि ये कितना बढ़ेगा. यहां तक कि 100 फीसदी जुर्माने की भी बात हो रही है, जिससे अमेरिका के साथ हमारा ट्रेड बर्बाद हो जाएगा. ट्रेड वार्ता अभी भी जारी है और संभावना है कि इसमें कमी आ सकती है. अगर ऐसा नहीं होता है, तो इससे निश्चित रूप से हमारे निर्यात को नुकसान होगा क्योंकि अमेरिका हमारे लिए एक बहुत बड़ा बाजार है.’