महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भेजे गए धमकी भरे ईमेल के मामले बड़ा एक्शन हुआ है. पुलिस ने धमकी भेजने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इसे इंटरपोल की मदद से त्रिनिदाद और टोबैगो में गिरफ्तार किया गया था, जिसे अब मुंबई लाया गया है. जीशान सिद्दीकी को 19, 20 और 21 अप्रैल को कई धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे.
आरोपी का नाम मोहम्मद दिलशाद मोहम्मद नौवेद है, ऐसा आरोप है कि इसी ने धमकी के जरिए 10 करोड़ रुपये की डिमांड की थी. इंटरपोल के ज़रिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद त्रिनिदाद और टोबैगो में गिरफ्तारी की गई थी,. आरोपी को अब आगे की जांच के लिए मुंबई वापस लाया गया है.
क्या है पूरा मामला?
अप्रैल के महीने की 21 तारीख को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके बाद जीशान ने पुलिस को शिकायत की थी, मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस जीशान की सुरक्षा बढ़ा दी थी. इसके साथ ही अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
पुलिस शिकायत में जीशान ने बताया था कि धमकी देने वाले ने उन्हें एक साथ कई मेल किए हैं. इनमें धमकी देने वाले ने खुद को d-कंपनी का सदस्य बताया था. इसके साथ ही 10 करोड़ रुपये की मांग की थी. ऐसा न करने पर पिता बाबा सिद्दीकी की तरह उसकी भी हत्या कर दी जाएगी. इस मामले में बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज किया था, जिसे 23 अप्रैल को मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया.
त्रिनिदाद और टोबैगो में हुई गिरफ्तारी
जीशान को धमकी देने वाले युवक को लेकर ऐसी जानकारी सामने आई है कि यह बिहार के दरभंगा का रहने वाला है. जो इस समय त्रिनिदाद और टोबैगो में रह रहा है. इसकी गिरफ्तारी के लिए 28 अप्रैल को एक लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था, जिसके बाद एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया. इसके तहत ही इसे गिरफ्तार कर लिया गया. त्रिनिदाद और टोबैगो में गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को इसे भारत डिपोर्ट कर दिया गया.
फिलहाल पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच की तरफ से की जा रही है. युवक की गिरफ्तारी के बाद ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में आने वाले दिनों में कई और खुलासे हो सकते हैं.