जमुई: जमुई की आयुषी, जिसने समाज के खिलाफ जाकर अपने ही भतीजे सचिन से शादी की थी, एक बार फिर चर्चाओं में हैं. आयुषी का कहना है कि उनके पहले पति विशाल अफवाहें फैला रहे हैं कि उनका और सचिन का रिश्ता टूट चुका है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आयुषी ने कहा, “अब पहले पति को जवाब देने के लिए हैदराबाद से जमुई लौटूंगी और उसी गांव में रहूंगी। देखती हूं अब कौन हमें रोकता है। मैं मर जाऊंगी, लेकिन वापस नहीं जाऊंगी.”
आयुषी ने साफ तौर पर कहा कि वह पहले पति के टॉर्चर से तंग आकर ही सचिन से शादी की थी. “मैं क्यों उस आदमी के पास लौटूं जिसकी जिंदगी से खुद भगवान ने मुझे निकाला? मैं इतनी गिरी नहीं हूं,” उन्होंने भावुक होते हुए कहा.उन्होंने आगे कहा कि विशाल अब भी उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है, जबकि वह अब एक नई जिंदगी जी रही हैं। “मैं कितनों को सफाई देती फिरूं? अब वक्त आ गया है कि उसे सबक सिखाया जाए,” आयुषी ने कहा.
जल्द ही वह हैदराबाद से लौटकर अपने गांव जाएंगी और वहीं अपने पति सचिन के साथ रहेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी किस्मत में मरना लिखा है तो मर जाएंगी, लेकिन अब वह चुप नहीं बैठेंगी.आयुषी की यह बयानबाजी एक बार फिर सोशल मीडिया से लेकर गांव तक चर्चा का विषय बन गई है, जहां समाजिक बंदिशों को तोड़कर शुरू हुई उनकी लव स्टोरी अब एक जिद और जंग में बदलती दिख रही है.