“जाको राखे साईंया मार सके न कोई”, पिकअप के नीचे आई 10 वर्षीय बच्ची…चमत्कारिक रूप से बची, वीडियो आया सामने

चूरू: जिले के सरदारशहर क्षेत्र के उदासर बीदावतान गांव में एक बड़ा हादसा चमत्कारिक रूप से टल गया. गांव के मुख्य बस स्टैंड के पास एक 10 वर्षीय बच्ची सड़क पार करते समय तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आ गई, लेकिन गनीमत रही कि बच्ची टायरों के बीच इंजन वाले हिस्से के नीचे फंस गई और उसकी जान बच गई. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सामने आया है.

घटना चौधरी किराना स्टोर के सामने उस वक्त हुआ, जब कविता नायक नाम की बच्ची दुकान से सामान लेकर अपने घर लौट रही थी. सड़क पार करते समय अचानक बच्ची पिकअप के सामने आ गई. यदि बच्ची वाहन के टायरों के नीचे आ जाती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. लेकिन सौभाग्य से वह सिर्फ मामूली रूप से घायल हुई और प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया.

स्थानीय निवासी राकेश देहड़ू ने बताया कि मुख्य बस स्टैंड पर ब्रेकर नहीं होने से यह स्थान हादसों के लिए बेहद संवेदनशील बना हुआ है. कई बार लोग यहां जान बचा चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

Advertisements
Advertisement