उदयपुर पुलिस की बड़ी सफलता: चोरी का माल खरीदने वाले चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार…सोने-चांदी के गहने बरामद

उदयपुर : जिले के सवीना थाना पुलिस ने हिरणमगरी सेक्टर-9 में हुई चोरी के मामले में चोरी का माल खरीदने वाले चौथे आरोपी ताराचंद गुर्जर को किया गिरफ्तार. शहर में लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए उदयपुर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है. इसी क्रम में सविना थाना पुलिस ने 18 दिसंबर 2024 को हिरणमगरी सेक्टर-9 में हुई एक बड़ी चोरी के मामले में चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी ताराचंद गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी के पास से चोरी किए गए बहुमूल्य सोने-चांदी के गहनों को भी बरामद किया है.

प्रकरण की शुरुआत 18 दिसंबर को हुई थी, जब पीड़िता नीलम भट्ट ने थाना सविना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के अनुसार, नीलम भट्ट शाम करीब 7 बजे अपनी दोनों बेटियों के साथ घर पर ताला लगाकर बाहर गई थीं.जब वे रात 8:10 बजे वापस लौटीं, तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. अलमारी से सोने-चांदी के कई कीमती गहने गायब थे, जिनमें दो सोने के मंगलसूत्र, दो कड़े, एक लौंग, एक जोड़ी कान के झुमके, चार जोड़ी चांदी की पायलें, एक चांदी का बिस्किट, आधा किलो चांदी के अन्य आभूषण और एक बड़ा चांदी का सिक्का शामिल था.

पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 305(2) और 331(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की.अब तक की जांच में पुलिस पहले ही तीन आरोपियों  लीलाराम बैरवा, दीपू उर्फ दीपक बैरवा और कालू बागरिया को गिरफ्तार कर चुकी थी.

मामले में आगे बढ़ते हुए, पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर मामले में गहन छानबीन की. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि चोरी का माल ताराचंद गुर्जर नामक व्यक्ति के पास है.आरोपी ताराचंद (26), निवासी गांव कनेचन कलां, फूलिया कलां, जिला भीलवाड़ा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया और उसके पास से चोरी के गहने भी बरामद कर लिए गए.

इस कार्रवाई में थानाधिकारी अजय सिंह राव के साथ उपनिरीक्षक लादूराम, एएसआई लालसिंह, कांस्टेबल किशोर कुमार और मुकेश कुमार की अहम भूमिका रही पुलिस इस मामले में अब भी गहनता से जांच कर रही है और अन्य संभावित खरीददारों तथा संलिप्त व्यक्तियों की तलाश जारी है.

Advertisements