Bharat Brands Conclave 2025: रायपुर में जुटेंगे Shark Tank के दिग्गज, देशभर के ब्रांड्स और इन्वेस्टर्स

रायपुर, 1 अगस्त: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर 2 अगस्त को एक बड़े ब्रांडिंग इवेंट की मेज़बानी करने जा रही है. Babylon Capital में आयोजित होने वाला Bharat Brands Conclave 2025 न सिर्फ ब्रांड ओनर्स के लिए, बल्कि इन्वेस्टर्स, मार्केटिंग एक्सपर्ट्स और स्टार्टअप फाउंडर्स के लिए एक गोल्डन मौका साबित होने वाला है.

इस कॉन्क्लेव में 150 से अधिक ब्रांड ओनर्स, देशभर के नामचीन इन्वेस्टर्स, और शार्क टैंक इंडिया में नज़र आए हुए फाउंडर्स एक ही मंच पर नजर आएंगे. इवेंट में Growth Summit, Product Showcase, Awards Night, और Networking Dinner जैसे कई आकर्षक सेगमेंट्स शामिल हैं। इसके ज़रिए ब्रांड्स को इन्वेस्टर्स से सीधे कनेक्ट होने और सीखने का बेहतरीन मौका मिलेगा.

इवेंट की खास बात ये है कि यह ना केवल मेट्रो शहरों में पल रहे ब्रांड्स के लिए बल्कि Tier-2 और Tier-3 शहरों के युवाओं और फाउंडर्स को भी नेशनल लेवल के प्लेटफॉर्म से जोड़ता है. यह प्लेटफॉर्म ऐसे स्टार्टअप्स के लिए भी कारगर है जो कंज़्यूमर ब्रांड्स, D2C मॉडल, फूड-हेल्थ-फैशन जैसे सेक्टर्स में काम कर रहे हैं.

Shark Tank India से जुड़ी कई हस्तियां इस बार रायपुर आ रही हैं। इनमें शामिल हैं –

  • मॉमोज़ मामी के नाम से मशहूर अदिति मदान, जिन्होंने शार्क टैंक के पहले सीज़न के पहले एपिसोड में इन्वेस्टमेंट हासिल कर सबका ध्यान खींचा था.
  • अमित सिंघल (Fluid Ventures), जिन्होंने Koparo Clean, Master Chow, Bummer जैसे ब्रांड्स में इन्वेस्ट किया है.
  • यश मेहता, जिन्होंने Joyspoon के ज़रिए पारंपरिक मुखवास को मॉडर्न टच दिया और शार्क टैंक में धमाकेदार प्रजेंटेशन दी.

इनके साथ-साथ देशभर के 15 से ज्यादा बिजनेस एक्सपर्ट्स और ब्रांड एनाबलर्स इस इवेंट का हिस्सा होंगे, जिनसे नेटवर्किंग और नॉलेज शेयरिंग का मौका मिलेगा.

Headstart के रायपुर चैप्टर लीड तुषार वडेरा ने इस इवेंट को लेकर बताया कि “Bharat Brands Conclave का मकसद देश के ब्रांड बिल्डर्स को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देना है, जहां वे न सिर्फ सीखें, बल्कि अपने बिज़नेस को स्केल करने के लिए सही लोगों से जुड़ सकें। रायपुर जैसे उभरते मार्केट में इस तरह का इवेंट एक गेमचेंजर साबित होगा.”

उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में इन्वेस्टमेंट और इनोवेशन की बहुत संभावनाएं हैं, लेकिन जरूरत है उन्हें नेशनल नेटवर्क से जोड़ने की — और यही इस इवेंट का असली उद्देश्य है.

Newzo और GKD जैसे इन्फ्लुएंशियल डिजिटल प्लेटफॉर्म्स इस इवेंट को सपोर्ट कर रहे हैं, जो नई पीढ़ी के ब्रांड्स और इनोवेटर्स के लिए एक बड़ी प्रेरणा बन चुके हैं.

🔗 पास बुक करने के लिए क्लिक करें: bharatbrandscommunity.com/events

Advertisements