बांठिया ने रामदेवरा में किए बाबा रामदेवजी के दर्शन, नेत्र कुंभ महाशिविर में लिया भाग

बालोतरा: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक गणपत बांठिया ने जैसलमेर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेवजी की समाधि स्थल पर पूजा-अर्चना कर देश में अमन, चैन और खुशहाली की कामना की. मंदिर परिसर में पुजारियों ने विधिवत पूजा सम्पन्न करवाई.

इस अवसर बांठिया ने रामदेवरा मेले में पहली बार आयोजित हो रहे लोक देवता बाबा रामदेव नेत्र कुंभ 2025 के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक सुरेश चंद्र जी का पाथेय सुनने का अवसर प्राप्त हुआ.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहे, जबकि चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम और पोखरण विधायक महंत प्रताप पूरी महाराज ने भी समारोह को संबोधित किया.

बांठिया ने बताया कि 1 अगस्त से 2 सितम्बर तक चलने वाले रामदेवरा मेले में प्रथम बार नेत्र स्वास्थ्य नि: शुल्क महाशिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें नेत्र जांच, दवा वितरण, चश्मे एवं ऑपरेशन की नि:शुल्क उत्तम व्यवस्थाएं की गई हैं.

Advertisements