लखीमपुर खीरी: फरधान थाना क्षेत्र में लोन दिलाने के नाम पर चार लोगों ने एक फर्जी ब्रांच खोलकर कई लोगों के साथ धाेखाधड़ी की है. पीड़ितों को ठगी का एहसास होने पर पुलिस को 40 लोगों ने दी तहरीर. पुलिस ने बताया मामले की जांच की जा रही है. थाना क्षेत्र के गांव शंकरपुर रजवापुर, राजापुर, नौगवा, बोल कोतवाली क्षेत्र के गांव ढखवा, हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव बेलबूढ़ी आदि गांव के महिलाओं और पुरुषों राजेश कुमार, मटरु, सोनू, रामसिंह, करतार सिंह, रामनरेश, फूलमती, रानी देवी, सुनीता, आरती, अनीता, मुकेश कुमार, राम कुमारी समेत 40 लोगों ने तहरीर दी है.
उन्होंने बताया कि फरधान कस्बा बाजार में एक मकान में कल्यानी फाइनेंस लिमिटेड नई दिल्ली का कार्यालय खोल रखा. जिसमें दो तीन अज्ञात व्यक्ति काम करते थे. एक व्यक्ति काली स्प्लेंडर बाइक नंबर यूपी 32 जेएच 2059 क्षेत्र के गांव में जाकर ग्रामीणों से संपर्क कर एनजीओ के तहत लोन दिलवाने का भरोसा दिलाता था. सभी 50 हजार रुपये का लोन दिलाने का भरोसा दिलाने का वादा करता था. लोन दिलाने से पहले बीमा के नाम पर प्रति व्यक्ति से 2860 रूपये कार्यालय पर जमा करवाते थे.
उस व्यक्ति पर भरोसा करके कई ग्रामीण क्षेत्र को भरोसा दिलाते थे. 30 जुलाई तक सभी के खातों में 50-50 हजार रूपये आ जाएंगे कहा था. लेकिन लोगों के खाते में जब 30 जुलाई को 50 हजार रुपए नहीं आए तो अगले दिन 31 जुलाई को वह लोग कार्यालय पर पहुंचे तो उन्हें कार्यालय बाहर से बंद मिला. सभी ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो नंबर बंद मिला. संपर्क न होने पर उपरोक्त लोगों को ठगी का एहसास हुआ. जिसके बाद 40 लोगों ने सामूहिक तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है. प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया तहरीर मिली है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.