झुंझुनूं में NH-11 बायपास पर उद्घाटन से पहले ही धंसी पुलिया, निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल

झुंझुनूं: जिले में बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-11 के बायपास की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. भीमसर गांव के पास बायपास का एक हिस्सा उद्घाटन से पहले ही बारिश के चलते धंस गया, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाल ही में हुई हल्की बारिश के बाद बायपास के किनारों की मिट्टी खिसकने लगी थी, और शुक्रवार को एक हिस्सा धंस गया. ग्रामीणों का कहना है कि यह बायपास अभी पूरी तरह से तैयार भी नहीं हुआ है और उद्घाटन से पहले ही इसकी हालत चिंताजनक है.

बायपास से जुड़ी अहमियत
यह बायपास झुंझुनूं शहर को बाहर से जोड़ते हुए दिल्ली से जोड़ेगा. इसके बन जाने से झुंझुनूं से दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को शहर के भीड़भाड़ वाले रास्तों से नहीं गुजरना पड़ेगा और समय की भी बचत होगी. लेकिन निर्माण कार्य की यह स्थिति भविष्य में सड़क की सुरक्षा और टिकाऊपन पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है.

ग्रामीणों ने जताई चिंता
भीमसर और आसपास के ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी और संबंधित विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग हुआ है और निगरानी की कमी रही है, तभी हल्की बारिश में ही सड़क का यह हाल हो गया.

जांच और जवाबदेही की मांग स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. यदि अभी से सड़क इस स्थिति में है तो भविष्य में यह बड़ा हादसा भी बन सकती है.

Advertisements