कटिहार: जिले में गुरुवार को एक शिक्षक की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई. मृतक सत्यजीत कुमार सिंह, कटिहार सदर प्रखंड के दलन पश्चिम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय नीचा टोला में बतौर शिक्षक कार्यरत थे और हाल ही में उन्हें BLO सुपरवाइजर के रूप में निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त किया गया था.परिजनों ने आरोप लगाया है कि सत्यजीत को निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) कार्य के लिए प्रखंड कार्यालय में BLO पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई थी. उनके अधीन मतदान केंद्र संख्या 57 से 69 तक के कई BLO कार्यरत थे. परिजनों का कहना है कि ब्लॉक और जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा लगातार कार्यदबाव डाला जा रहा था, जिससे सत्यजीत मानसिक रूप से बेहद तनाव में थे.
परिजनों के अनुसार, 28 जुलाई को ट्रायसेम भवन (प्रखंड कार्यालय) में ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई.उन्हें पहले घर लाया गया, फिर कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने ब्रेन स्ट्रोक की पुष्टि की. बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें कोलकाता के पियरलेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मस्तिष्क में गंभीर ब्लड क्लॉटिंग पाई गई.इलाज के दौरान स्थिति लगातार बिगड़ती रही और अंततः 31 जुलाई की सुबह 8 बजे उनका निधन हो गया.