‘मम्मी की तीन सहेलियां हमें…’, विधवा हुई तो बॉयफ्रेंड के साथ भागी, बेटे ने रो-रोकर सुनाई मां की गंदी करतूत, खोला ये राज

सर, हमे बचा लो. पापा रहे नहीं हमारे और मम्मी किसी और के साथ भाग गई हैं. उनकी तीन सहेलियां हमें… बस इतना कहते ही 17 साल का मनीष वर्मा फूट-फूटकर रोने लगा. किशोर को रोता देख पुलिस वालों ने उसे चुप करवाया. फिर पूरा मसला पूछा. मनीष ने तब अपनी विधवा मां की वो कहानी बतानी शुरू की, जिसे सुन पुलिस वाले भी सन्न रह गए. मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है.

मनीष ने बताया- मैं और मेरा भाई गंगोह गांव में रहते हैं. पापा की बीमारी से मौत हो चुकी है. मेरी मां का पिछले दो सालों से मुजफ्फरनगर के रहने वाले युवक अनुज भाटी से शुरू हुआ. मेरी मां की उम्र 42 साल है. वो हम दोनों को अकेला छोड़कर अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई हैं. जाते वक्त वो घर में रखे सारे जेवरात और करीब साढ़े तीन लाख रुपये नकदी भी ले गई. हमारा तो सब कुछ लुट गया. हमारे को खाने के भी लाले पड़ गए हैं.

बेटे ने आगे बताया- मां का बॉयफ्रेंड और उसकी तीन सहेलियां अब मुझे और मेरे भाई को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उसने बताया- कुछ रोज पहले हमारी मां रिहाना शहजादी और नूरजहां नाम की महिलाओं के साथ पंजाब गई थीं. फिर वो लौटी ही नहीं. हमें पता चला कि वो तो अपने प्रेमी संग भाग गई हैं.

जमीन हड़पना चाहता है मां का प्रेमी

मनीष का कहना है की जब उसने रिहाना शहजादी और नूरजहां से अपनी मां के बारे में पूछा तो उन्होंने हम दोनों भाइयों को जान से मारने और झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी. उनकी धमकियों के चलते हम दोनों काफी डरे हुए हैं. बेटे मनीष ने बताया- रेहाना, नूरजहां और शहजादी ने धमकी दी है कि अगर हमने पुलिस में रिपोर्ट दी तो वो मुझे झूठे केस में फंसा देंगे या जान से मार देंगे. दरअसल, अब मां का प्रेमी, पिता की जमीन और बाकी सामान भी हड़पना चाहता है. इसलिए वो हमें धमकी दे रहे हैं.

25 जुलाई को हुई थी महिला लापता

दोनों बच्चों की विधवा मां 25 जुलाई से लापता है. पीड़ित बेटे ने मांग की है कि उसकी मां और उसके सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. लड़के ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि मैं चाहता हूं इनके ऊपर कार्रवाई हो जिन्होंने ऐसा करवाया है.

Advertisements
Advertisement