सहरसा : सहरसा जिले के चिडैया थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की फंदे से लटककर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान वार्ड नंबर 11 निवासी रविंद्र कुमार की पत्नी कुमारी ब्यूटी (30) के रूप में हुई है. वह चार बच्चों की मां थीं, जिनमें एक बेटा और तीन बेटियां शामिल हैं.
मृतका के पति रविंद्र कुमार, जो कि 2022 में CRPF से रिटायर हुए हैं, ने बताया कि घटना से पहले बच्चों की पढ़ाई को लेकर दोनों के बीच हल्की कहासुनी हुई थी. इसके बाद वे खेत में मवेशियों की देखभाल के लिए चले गए। जब वे लौटे तो पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला. पीछे के रास्ते से घर में घुसने पर उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी साड़ी के फंदे से लटकी हुई थी. उन्होंने तुरंत उसे नीचे उतारकर बेड पर लिटाया और पुलिस को सूचना दी.
इस घटना के बाद मृतका के पिता गोपाल ने दामाद रविंद्र कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश है. वहीं पति रविंद्र कुमार ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.चिडैया थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया है. उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं मिला है.आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.