छत्तीसगढ़ के कोरबा में चिकन और चिकन पार्टी करना एक परिवार को महंगा पड़ गया. जैसे ही परिवार ने चिकन खाया, सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. उल्टी-दस्त लगने से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान सास और दामाद की मौत हो गई. परिवार के अन्य तीन लोगों की हालत भी अभी गंभीर बनी हुई है.
घटना रजगामार पुलिस चौकी के अंतर्गत कोरकोमा गांव की है. यहां दामाद के आगमन पर घर में विशेष भोज का आयोजन किया गया था. चिकन और शराब परोसी गई, लेकिन यह पार्टी सबकी जान पर बन आई. जांच में सामने आया कि मामला फूड पॉइजनिंग का है. बताया जा रहा है कि पार्टी में जो शराब पिलाई गई, वो भी जहरीली थी. हालांकि, जांच पूरी हो जाने के बाद ही वास्तविक कारण का पता चलेगा.
शिवनगर चौहान पारा में 60 साल की राजमीन बाई का घर है. गुरुवार रात को राजमीन बाई का दामाद देवसिंह अपनी पत्नी चमेली के साथ आया था. वह भैसमा दादरकला का रहने वाला है. उसके आने की खुशी में राजमीन बाई, बेटा राजकुमार और पड़ोसी राजाराज ने मिलकर चिकन पार्टी की थी. इसके बाद सबसे पहले सास राजमीन बाई की तबीयत बिगड़ी. उसके बाद दामाद की हालत खराब हुई. दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बाकी की हालत गंभीर है.
स्ट्रीट फूड से 3 दर्जन लोग बीमार
दो दिन पहले यूपी के बिजनौर स्थित नजीबाबाद क्षेत्र के गांव कनकपुर कला में ठेले पर बिक रही चाट खाने से करीब 3 दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए. देर शाम उल्टी दस्त की शिकायत पर उन्हें नजीबाबाद समीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां कुछ बच्चों की हालत बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए जिला मेडिकल भेजा गया.
चाट खाने से हुई उल्टी दस्त
बीमार ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिकने वाली चाट खाने के कुछ घंटे बाद ही ग्रामीणों को और बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत हो गई. रात होते होते बीमार लोगों की संख्या बढ़ने लगी. इसकी सूचना ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और तुरंत उल्टी दस्त के शिकार बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज शुरू किया.