गाजीपुर ट्रिपल मर्डर केस: जमीन के लालच में बेटे ने ही ले ली मां-बाप और बहन की जान

गाजीपुर  : कोतवाली के अंतर्गत डिलिया गांव में 27 अगस्त को एक पुत्र ने अपने माता-पिता और अपनी सगी बहन को कुल्हाड़ी से कटकर मौत के घाट उतार दिया था और उसके बाद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फरार हो गया था इस मामले में जब पुलिस ने तफशिस शुरू की तो मामला जमीनी विवाद से निकलकर सामने आया वहीं पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया.

 

 

अपर पुलिस अधीक्षक सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि डिलिया गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी और इस मामले में इस परिवार का बेटा अभय यादव फरार चल रहा था जिसके लिए पुलिस के द्वारा कुल तीन टीमें लगाई गई थी और उन्हें टीमों के द्वारा किए गए कार्य की बदौलत आरोपी बीती रात पुलिस के हत्या चला है.

 

अभय यादव द्वारा घरेलू भूमि विवाद को लेकर अपने पिता शिवराम यादव उम्र करीब 65 वर्ष, माता जमुनी देवी उम्र करीब 60 वर्ष व बहन कुसुम देवी उम्र करीब 36 वर्ष को घर के बाहर कुल्हाडी से मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध मे अमरनाथ यादव की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 564/2025 धारा 103(1) बी0एन0एस0 बनाम अभय यादव पुत्र शिवराम यादव निवासी डिलिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर पंजीकृत किया गया.

 

अभियुक्त से पूछताछ पर बताया गया कि मेरी बहन कुसुम यादव की पहली शादी दान दहेज देकर ग्राम जैतपुरा मे किया गया था.वहाँ मे शादी छूटने पर दोबारा शादी हाथीखाना मे किया गया था. वहाँ भी बहन द्वारा सम्बन्ध खराब कर लिया गया. मेरे माँ बाप को मेरे खिलाफ खड़ा करके मेरी 01 बीघा 4 बिस्वा 10 धूर जमीन अपने नाम करा ली. मेरे माँ बाप मेरी बहन की बात मानते थे.

 

मेरी बहन मुझे बरबाद करने पर तुली थी. इसी कारण मेरे द्वारा दिनांक 27.07.2025 को पहले बहन को उसके बाद माँ को फिर पिता को कुल्हाडी से मारकर हत्या कर दिया गया था. साहब उस समय मै जमीन के लालच मे क्रोध मे होने के कारण अपने ही माँ, बाप, बहन को मार दिया.

Advertisements