अयोध्या : संयुक्त किसान मोर्चा और वाम दलों ने मंगलवार को शहर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा.इस संयुक्त मोर्चा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, वाम दल और किसान संगठन शामिल रहे.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाए जाने की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि ट्रंप भारत को लगातार अपमानित करते हैं—चाहे वह रूस से ऊर्जा व हथियार खरीदने पर दंडात्मक शुल्क हो, या भारतीय नागरिकों को अवैध प्रवासी कहकर उनके साथ अमानवीय व्यवहार करना। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह अमेरिका के भारत विरोधी नीतियों का मौन या मुखर समर्थन कर रही है.उन्होंने मांग की कि भारत सरकार इस टैरिफ का कड़ा विरोध करे और इसे रद्द कराने हेतु ठोस कदम उठाए.
संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक मायाराम वर्मा ने स्थानीय मुद्दों को उठाते हुए कहा कि जिले में खाद की भारी कमी है और जो खाद किसानों को दी जा रही है, उसकी गुणवत्ता भी सवालों के घेरे में है.उन्होंने प्रशासन से मांग की कि गुणवत्ताहीन उर्वरकों की आपूर्ति पर तत्काल रोक लगे.साथ ही, तहसीलों और ब्लॉकों में सक्रिय दलालों पर प्रतिबंध लगे और ग्रामीण मार्गों पर उगी झाड़ियों को साफ कराया जाए.
उन्होंने यह भी मांग की कि आवारा पशुओं से फसलों की रक्षा के लिए प्रभावी व्यवस्था की जाए.
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं तो वे व्यापक आंदोलन छेड़ने को विवश होंगे.अंत में, संयुक्त किसान मोर्चा और वाम दलों के प्रतिनिधियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की.