मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के पनवाड़ी गांव में व्यापारियों ने बढ़ते क्राइम के खिलाफ एक दिन अपनी दुकानें रखकर विरोध दर्ज कराया. व्यापारियों का आरोप है कि इलाके में चोरी की घटनाएं आम हो गई है. पुलिस भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसी के चलते उन्होंने एक दिन विरोध करते हुए दुकानें बंद रखी थी. मार्किट के सभी व्यपारियों ने इस दौरान अपनी एकजुटता दिखाई. वहीं, इस मामले में पुलिस ने शिकायत पर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.
शाजापुर जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर सुनेरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले पनवाड़ी गांव में व्यापारियों ने गुरुवार को अपनी दुकानें बंद रखी हैं. व्यापारियों का आरोप है कि पनवाड़ी में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है और आए दिन चोर दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं. व्यापारियों ने बताया कि उन्होंने कई बार इस संबंध में पुलिस को आवेदन दिए, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है. 3 दिन पहले एक साथ चार दुकानों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
दुकानों में हुई चोरी
इस दौरान वह दुकानों में रखा सामान और नगदी चोरी कर ले गए. गुस्साए व्यापारियों ने कार्रवाई नहीं होने से परेशान होकर अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर रखे हैं. उनका कहना है कि आए दिन चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं, जिससे वे अब परेशान हो चुके हैं. अगर चोरी पर अंकुश नहीं लगता है तो आगे भी वे बड़ा आंदोलन कर सकते हैं. गांव के सभी दुकानदारों ने इस बंद का समर्थन किया.
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
हालांकि, दुकानों के बंद होने से गांव वालों को थोड़ी बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सुनेरा थाना प्रभारी भारत किरार ने बताया कि 2 दिन पहले 4 दुकानों में चोरी हुई थी, जिसको लेकर उनके द्वारा आवेदन दुकानदारों से ले लिया गया है और उचित कार्रवाई की जा रही है. किरार ने बताया कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.