MP के ग्वालियर में 15 साल की लड़की को फॉर्च्यूनर से किया किडनैप… पार्टी में पिलाई शराब फिर पूरे शहर में घुमाया

 ग्वालियर शहर के पॉश इलाके सिटी सेंटर से नाबालिग लड़की के अपहरण की खबर ने सनसनी फैला दी। एक 15 वर्षीय किशोरी को फॉर्च्यूनर कार सवार युवक कथित रूप से अगवा कर ले गए और शराब पिलाकर पूरे शहर में घुमाते रहे।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और लश्कर क्षेत्र में घेराबंदी कर कार समेत किशोरी को बरामद किया गया। फिलहाल कोतवाली थाने में पूछताछ जारी है।

गुरुवार को ग्वालियर शहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब सिटी सेंटर क्षेत्र से एक 15 वर्षीय किशोरी के अपहरण की सूचना मिली। किशोरी अपने एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गई थी। इस दौरान वह शॉपिंग मॉल भी पहुंची, जहां उसने दोस्तों के साथ गेम जोन में समय बिताया।

पुलिस के अनुसार, पार्टी के दौरान किशोरी को वहां मौजूद युवकों ने शराब पिलाई और उसे फार्च्युनर कार (नंबर MP09 8989) में बिठाकर शहर में घुमाते रहे। इस बीच किशोरी के परिजनों ने जब उसे कॉल किया तो उसका जवाब युवकों ने दिया, जिससे स्वजनों को संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मामला जैसे ही पुलिस तक पहुंचा, पूरे ग्वालियर शहर में नाकेबंदी शुरू की गई। लश्कर क्षेत्र में जब संदिग्ध कार देखी गई, तो पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोक लिया। कार को कब्जे में लेने के बाद किशोरी और एक युवक को कोतवाली थाने लाया गया।

थाना प्रभारी मोहिनी वर्मा ने किशोरी से बातचीत की। किशोरी ने बताया कि पार्टी में उसके दोस्तों ने जबरन शराब पिलाई और फिर उसे जबरन कार में ले गए।

पुलिस के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मामला अपहरण का है या किशोरी की सहमति से वह युवकों के साथ गई थी। कार जिस युवक की बताई जा रही है, उसका नाम सिद्धार्थ घुरैया बताया गया है। फिलहाल कार और उससे जुड़े लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि किशोरी के अपहरण की सूचना मिलते ही कार को पकड़ा गया। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। किशोरी से भी पूछताछ जारी है, जल्द ही तथ्य सामने आ जाएंगे।

Advertisements