मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग पर विपक्ष का हंगामा, इधर कैलाश विजयवर्गीय बोले- चीन से चंदा लेने वालों को सेना पर बोलने का हक नहीं

जनजातीत कार्य, भोपाल गैस राहत त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग को लेकर सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भोपाल गैस पीड़ित समिति की अनुशंसाओं को लेकर प्रश्न पूछा था। इसका जवाह मंत्री विजय शाह को देना था।

इस दौरान कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा महिला सैन्य अधिकारी का अपमान करने वाले मंत्री इस्तीफा दें। इसके बाद सभी विपक्षी सदस्य खड़े होकर नारेबाजी करने लगे और फिर आसंदी के सामने आ गए। विधानसभा अध्यक्ष ने सबको अपने स्थान पर जाने और प्रश्नकाल में बात करने के लिए बार-बार आग्रह किया, लेकिन स्थिति नहीं संभली।

इस बीच सत्ता पक्ष से भी नारेबाजी होने लगी। संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की सेना का अपमान करने वाले सेना के सम्मान की बात कर रहे हैं। पाकिस्तान और चीन का सपोर्ट करते हैं। इसके बाद सत्ता पक्ष से भी नारेबाजी हुई। थोड़ी देर बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी सदन में उपस्थित थे।

विधानसभा की कार्यवाही चार अगस्त तक के लिए स्थगित

विजय शाह के इस्तीफे को लेकर सदन में जमकर हंगामा के बीच संसदीय कार्य मंत्री ने लगाया कांग्रेस पर पाकिस्तान और चीन का दलाल होने का आरोप। कहां इनके नेता चीन से चंदा लेते हैं, इन्हें सेना को लेकर बात करने का अधिकार ही नहीं है। कैलाश विजयवर्गी ने उमंग सिंघार पर दिवासी विरोधी होने का आरोप लगाया। जिस समय सिंघार हंगामा कर रहे थे, तब भूपेंद्र सिंह द्वारा आदिवासियों की जमीन पर कब्जे का मुद्दा उठाया गया था।

इसको लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई। उमंग सिंघार ने तेज स्वर में कहा कि भ्रामक जानकारी दी जा रही है। हमने आदिवासियों के मुद्दे पर स्थगन लगाया है, यदि हिम्मत है तो फिर उसे स्वीकार करें और सदन में चर्चा। काफी देर हंगामा चलने के बाद मुख्यमंत्री का इशारा पाते सत्ता पक्ष के सभी सदस्य एक साथ खड़े हो गए और कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया जिसके बाद सदन की कार्रवाई 4 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई।

खाद संकट को लेकर प्रदर्शन

खाद संकट को लेकर कांग्रेस विधायक दल के सदस्यों ने खाद की खाली बोरियां और नैनो खाद की प्रतीकात्मक बोतलें लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा प्रदेश के लाखों किसान खाद की लाइन में खड़े हैं, लेकिन सरकार आंख मूंदे बैठी है। एक तरफ बारिश का समय चल रहा है, दूसरी ओर किसानों को आवश्यक खाद तक नहीं मिल रही।

उन्होंने कहा कि नकली और अनुपलब्ध खाद से किसान परेशान हैं। सरकार किसानों को राहत देने की बजाय, नैनो खाद जैसे प्रयोगों के जरिए उनके साथ खिलवाड़ कर रही है। वह किसानों के आंसू नहीं पोंछना चाहती, उनके बच्चों के भविष्य की चिंता इस सरकार को नहीं है।

उन्होंने मांग की है कि किसानों को तत्काल पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए। खाद वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित हो। सरकार सदन में इस मुद्दे पर जवाब दे। नैनो खाद के दुष्प्रभावों की जांच कराई जाए।

Advertisements
Advertisement