Left Banner
Right Banner

उज्जैन में 3 गायों को खिलाई गई ‘जहर वाली रोटी’, तड़प-तड़पकर हुई मौत; मचा भारी बवाल

महाकाल की नगरी उज्जैन को काफी शांत शहर के रूप में जाना जाता है. बाबा महाकाल की सेवा में अपना पूरा जीवन जीने वाले ये लोग शांति और सौहार्द के साथ जीवन जीते हैं. लेकिन इस बार बाबा की इस नगरी की इसी शांति को भंग करने की कोशिश की गई है. इन दिनों कुछ अज्ञात लोग ऐसी कोशिश में हैं कि शहर में जमकर बवाल मच जाए. यही कारण है कि खाराकुआं थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना को अंजाम दिया गया जिससे हिंदूवादी संगठनों में खासा आक्रोश है. हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस और प्रशासन को चेतावनी तक दे डाली है कि अगर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तो फिर हम उग्र आंदोलन करेंगे.

पूरा मामला खाराकुआं थाना क्षेत्र के नमकमंडी का है जहां उस समय बवाल मच गया जब क्षेत्र में तीन गाय अचानक अचेत हो गईं. क्षेत्र के लोग कुछ समझ पाते और पशु चिकित्सक को बुला पाते इसके पहले ही दो गायों की मौत हो गई, जबकि एक गाय की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. दो गायों की अचानक मौत होने पर क्षेत्रवासियों के साथ ही हिंदूवादी संगठनों में भी काफी गुस्सा है.

हिंदूवादी संगठनों ने किया प्रदर्शन

संगठन के लोगों ने छत्रीचौक पर पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रदर्शन किया. हिंदूवादी संगठनों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि इन गायों को जानबूझकर जहर दिया गया है. आखिर गौ माता से किसी को क्या परेशानी हो सकती है? लेकिन फिर भी इन गायों को जहरीला पदार्थ खिलाकर मार दिया गया. इस प्रदर्शन के बाद खाराकुआं थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश करने का प्रयास किया लेकिन कोई भी आरोपी अभी गिरफ्त में नहीं आ पाया है.

वीडियो सामने आने के बाद मचा बवाल

इसी बीच, क्षेत्रीय पार्षद रजत मेहता ने बताया कि गायों को कुछ खाद्य पदार्थ खिलाते हुए एक व्यक्ति वीडियो में दिखाई दे रहा है. हम घटनास्थल पर लगे अन्य कैमरों के माध्यम से यह पता करने में लगे हुए हैं कि आखिर इस प्रकार की हरकत किसने की है. पार्षद ने आगे कहा कि अज्ञात व्यक्ति की पहचान होते ही हम पुलिस को यह फुटेज उपलब्ध कराएंगे और प्रयास करेंगे कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर ले.

गायों को सट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया गया

सीएसपी ओ.पी.मिश्रा ने बताया कि इस पूरे मामले में गायों को सट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया गया है जहां उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह पता चल पाएगा कि गायों की मौत का कारण आखिर था क्या? सीएसपी ने आगे बताया कि अज्ञात के खिलाफ इस मामले में प्रकरण दर्ज कर हम यह प्रयास कर रहे हैं कि जल्दी से जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाए.

Advertisements
Advertisement