राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हरियाणा के रोहतक से एक सक्रिय माओवादी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान प्रियांशु कश्यप के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ के माओवादी प्रभावित बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र का मूल निवासी है।
जानकारी के अनुसार, वह दिल्ली में पढ़ाई के लिए गया था और वर्तमान में रोहतक में रह रहा था। एनआइए के अनुसार, वह प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) का सदस्य है और उत्तर भारत में माओवादी नेटवर्क को पुनः सक्रिय करने की योजना में जुटा था।
आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद
एनआईए ने बताया कि प्रियांशु, रोहतक क्षेत्र में माओवादियों की एरिया कमेटी का प्रभारी था और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को संगठित करने का प्रयास कर रहा था। बुधवार को हरियाणा पुलिस से मिली सूचना के आधार पर एनआईए ने उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से एक मोबाइल फोन, टैबलेट, दो मेमोरी कार्ड, एक सिम कार्ड और माओवादी गतिविधियों से जुड़े आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए।
नार्थ रीजनल ब्यूरो को कर रहा था सक्रिय
जांच में खुलासा हुआ है कि प्रियांशु माओवादियों के नार्थ रीजनल ब्यूरो (एनआरबी) को पुनः सक्रिय करने की रणनीति में शामिल था। यह ब्यूरो उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में प्रभाव बढ़ाने की कोशिश में था। एनआईए ने इससे पहले इसी नेटवर्क से जुड़े अजय सिंघल उर्फ अमन (हरियाणा) और विशाल सिंह (पंजाब) को भी गिरफ्तार किया था।
सूत्रों के मुताबिक, इस नेटवर्क को पूर्वी क्षेत्रीय ब्यूरो, विशेषकर झारखंड से आर्थिक सहयोग मिल रहा था। एनआईए अब इस पूरे माड्यूल की गहन जांच कर रही है। माओवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए एनआईए की ओर से उससे जुड़े मामलों की गहनता से जांच की जा रही है। इसी के तहत एनआईए ने यह बड़ी कार्रवाई की है।