कोरबा के जंगल में मिला हाथी का शव, करंट लगने से मौत, मचा हड़कंप

कोरबा वनमण्डल के कुदमुरा रेंज के बैगामार जंगल में हाथी का शव मिला है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। हाथी की मौत से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मौत की जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि घटना स्थल पर करंट के तार पाए गए हैं। वहीं वन विभाग और पुलिस टीम द्वारा संदेही ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ग्रामीणों द्वारा बिछाए गए करंट तार के चपेट में हाथी की जान गई है।

वनमण्डलाधिकारी कुमार निशांत ने बताया कि मृत हाथी के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है कि वे हाथियों के दल से दूरी बनाए रखे।

क्षेत्र में घुम रहे हैं कई हाथी

बता दें कि कोरबा वनमण्डल में इन दिनों हाथी कुदमुरा में 17 और करतला में 11 की संख्या में विचरण कर रहे हैं। वन विभाग का यह अनुमान है कि यह हाथी अपने झुंड से भटककर इस ओर आ गया होगा। जहां करंट के तारों की चपेट में आने से उसती मौत हो गई है।

ऐसे में वन विभाग की टीम अलर्ट पर है। टीम की ओर से ग्रामीणों को लगातार हाथियों से जुड़ा अपडेट दिया जा रहा है। बैगामार में हाथी की मौत किन परिस्थितियों में हुई है इसकी जांच की जा रही है। साथ ही हाथियों से ग्रामीणों को कोई नुकसान न हो इसके लिए भी लगातार प्रयास किया जा रहा है।

हाथियों ने ली कई लोगों की जान

गौरतलब है कि प्रदेश के उत्तरी जिलों के वन क्षेत्रों से निकलकर हाथियों के झुंड इन दिनों सिहायसी इलाके में विचरण कर रहें हैं। हाथियों द्वारा इंसानों को मारने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। हाथियों ने बुधवार-गुरुवार को सरगुजा क्षेत्र में 4 लोगों की जान ले ली है। इसके अलावा जशपुर और रायगढ़ जिले में भी हाथियों ने कई लोगों की हत्या कर दी है।

Advertisements