अफवाह बनी मौत की वजह! ड्रोन चोर समझकर ग्रामीणों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला

बरेली  : गुरुवार तड़के ड्रोन चोर की अफवाह के चलते एक अनजान व्यक्ति की भीड़ ने पीट-पीटकर जान ले ली ग्रामीणों ने उसे ड्रोन चोर समझकर पकड़ लिया और बुरी तरह पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.घायल युवक को पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है जबकि एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

 

थाना भोजीपुरा के गांव मेमोर में हाल ही में ड्रोन उड़ने की अफवाह की चर्चा से ग्रामीण सहमे हुए थे ।गुरुवार को करीब 4:00 बजे एक अनजान व्यक्ति गांव में घूमता दिखाई दिया कुछ ही देर में अफवाह उड़ी कि वह ड्रोन चोर है शोर सुनकर दर्जनों लोग मौके पर जमा हो गए और अनजान युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी सूचना मिलने पर भोजीपुरा पुलिस मौके पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को ई रिक्शा के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया लेकिन कुछ ही घंटे बाद उसकी मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज और उसकी शिनाख्त करने की कोशिश शुरू कर दी है.

 

थाना प्रभारी प्रवीण सोलंकी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आए कि पहले युवक को गांव में पीटा गया उसके बाद उसे ई रिक्शा से अस्पताल लाया जा रहा था तब रास्ते में दोबारा उसके साथ मारपीट की गई पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक हरिप्रसाद को हिरासत में ले लिया और उसका वाहन सीज कर दिया है पुलिस ने लालता प्रसाद, धर्मेंद्र ,विकास, निर्दोष समेत चार अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Advertisements
Advertisement