रायपुर में इंजीनियर के ऊपर फेंका जिंदा सांप:मना करने पर बेल्ट-लात-घूसों से मारा; 3 बदमाशों ने की वारदात

राजधानी रायपुर में कुछ बदमाश लड़कों ने इंजीनियर के ऊपर जिंदा सांप फेंक दिया। जब उसने ऐसा करने से मना किया, तब लड़कों ने इंजीनियर की बेल्ट और लात घुसों से पिटाई कर दी। घटना गुरुवार (31 जुलाई ) की है। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित रात 8 बजे अपनी गाड़ी से घर जा रहा था। रिंग रोड टेकारी मोड़ के पास रास्ते से एक सांप गुजर रहा था। वहां मौजूद युवकों ने सांप को उठाकर कुलदीप के ऊपर फेंक दिया। मना करने पर दोनों पक्षों में बहस हो गई जिसके बाद बदमाशों ने उसे खूब मारा।

प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है पीड़ित

कुलदीप यदु ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई जिसमें बताया कि वह सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई किया है। एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। वह अपनी गाड़ी से घर जा रहा था। तभी वहां मौजूद युवकों ने सड़क किनारे से सांप को उठाकर उसके ऊपर फेंक दिया। जिससे वह डर गया।

मना करने पर की पिटाई

कुलदीप ने लड़कों को ऐसा करने से मना किया। जिससे बहस बाजी हो गई। कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद बाइक में तीन युवक सवार होकर आ गए। उन्होंने कुलदीप को लात मुक्का और बेल्ट से मारना शुरू कर दिया। मारपीट में कुलदीप के गले में चोटें आई है। उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Advertisements
Advertisement