सीकर: सीकर के पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के पिपराली स्थित आश्रम में गुरुवार रात को चोरी का मामला सामने आया है. देर रात एक बदमाश हाथ में लोहे की रॉड लेकर आश्रम के अंदर घुसा. मामले की जानकारी शुक्रवार सुबह लगी. चोर आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिखाई दे रहा है.
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर पिपराली के पास दिल्ली रोड पर पूर्व सांसद का आश्रम बना हुआ है. इस रोड पर रातभर वाहनों की आवाजाही रहती है, इसके बावजूद भी चोर रात के समय आसानी से आश्रम के अंदर घुस गया. वारदात के दौरान पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती अपने कमरे में सो रहे थे.
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और हाथ में लोहे की रॉड लेकर मुख्य दरवाजे के पास से आश्रम में घुसा. इसके बाद आश्रम में बने तीन कमरों में जाकर चेक किया, लेकिन वहां उसे कुछ नहीं मिला. इसके बाद चोर यज्ञशाला की तरफ गया. चोर ने वहां खड़ी एक बाइक को भी स्टार्ट करने की कोशिश की. इसके बाद पूर्व सांसद की गाड़ी में रखा सामान चुरा लिया और आश्रम के सामने बने खेल मैदान में जाकर चोरी किया हुआ सामान फेंक कर फरार हो गया. दादिया थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.