हरदोई: यूपी के हरदोई से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, यहां पत्नी के धोखे से आहत होकर एक पति ने जहर खा लिया. दरअसल पत्नी का अफेयर दूसरे समुदाय के युवक के साथ चल रहा था, दोनों की शादी 20 साल पहले हुई थी और दोनों के 4 बच्चे भी हैं. पति ने मरते हुए सारी कहानी डॉक्टरों को बताई है.हरदोई जिले के शाहाबाद में रहने वाला 45 साल का सर्वेश उर्फ लाली पल्लेदारी करके परिवार का भरण पोषण करता था, कुछ समय से उसकी पत्नी रिंकी का मोहल्ले के ही हाकिम से अफेयर चल रहा था.वह प्रेमी हाकिम के साथ चली भी गई थी, कुछ समय बाद वापस आ गई थी. पत्नी ने उस दौरान पति सर्वेश से कहा था कि अब वह आगे से हाकिम के साथ कोई भी संबंध नहीं रखेगी, सर्वेश ने भी बच्चों के भविष्य को देखते हुए पत्नी को रख लिया. बताया जाता है कि कुछ समय पहले से दोनों में फिर से बात होने लगी, 3 दिन पहले सर्वेश ने अपनी पत्नी को फिर से हाकिम संग बात करते हुए पकड़ लिया. इसको लेकर दोनों के बीच खूब विवाद हुआ, बुधवार के दिन पत्नी अपने चारों बच्चों और पति को छोड़कर हाकिम के साथ चली गई.
पत्नी बोली- ‘जहर खा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता’जब सर्वेश ने पत्नी से फोन पर इसके बारे में सवाल किए तो पत्नी ने उससे कहा, ‘जहर खा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता’, पत्नी के इस ताने ने सर्वेश को अंदर से तोड़ दिया और उसने जहर खा लिया. बच्चे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, मगर उसकी मौत हो गई.
ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है, स्थानीय लोगों ने पुलिस से मृतक की पत्नी और हाकिम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.सीओ ने कहा केस दर्ज कर की जा रही जांच .मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी (सीओ) शाहाबाद अनुज मिश्रा ने बताया, सर्वेश नाम के शख्स की जहर खाने से मौत हो गई, इसकी सूचना मिली थी.शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.