श्योपुर : जिले की यातायात पुलिस ने पाली रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पीडीएस चावल से भरी एक पिकअप जब्त की है. यातायात थाना प्रभारी और सहायक पुलिस बल पाली रोड पर नियमित वाहन चेकिंग कर रहा था.
दोपहर करीब 2 बजे एक संदिग्ध पिकअप वाहन (RJ 25 GA6769) को रोका गया. पुलिस ने वाहन को रुकने का इशारा किया तो चालक वाहन को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया.
पिकअप में चावल से भरे कई कट्टे मिले
पुलिस ने तुरंत वाहन को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली.पिकअप में चावल से भरे कई कट्टे मिले, जिन्हें जांच के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के चावल के रूप में पहचाना गया। लेकिन अभी तक इसकी मात्रा पता नहीं चल पाई है.
वाहन को थाने पर खड़ा कराया गया
पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाना यातायात परिसर में खड़ा करा दिया है.मामले की जांच के लिए जिला खाद्य विभाग को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया गया है, जिससे चावल की वास्तविकता की पुष्टि की जा सके.
फरार चालक की तलाश जारी है। अब यह जांच का विषय है कि चावल कहां से लाए जा रहे थे और कहां पहुंचाए जाने वाले थे। यह मामला पीडीएस घोटाले से जुड़ा हो सकता है. खाद्य विभाग की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जिला खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे
लोगों का आरोप है कि जिला खाद्य विभाग द्वारा समय पर पीडीएस दुकानों पर चेकिंग नहीं की जाती है. जिसके चलते राशन माफिया सक्रिय हो गए हैं बह जिले से बाहर की सीमा राजस्थान और मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में राशन को बेचने के लिए जाते हैं. यहीं हालात वीरपुर और बड़ौदा तहसील में देखने को मिल जाएगा. यहां पर भी राशन माफिया सक्रिय बना हुआ है।बह रात और सुबह के समय राशन की कालाबाजारी की जाती है.