Mainpuri Road Accident: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बेकाबू कार के ट्रक से टकराने के बाद भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम हादसे की जांच में जुट गई. दुर्घटना बेवर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हाईवे पर हुआ. इस सड़क हादसे में मृतक पांच लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. सभी लोग एक बर्थडे पार्टी से छिबरामऊ के लिए लौट रहे थे. इसी दौरान कार बेकाबू होकर टक्कर से टकरा गई.
मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र में जीटी रोड हाईवे पर भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए ट्रक से टकरा गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक बालिका गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक कार सवार सभी एक ही परिवार के थे और वो आगरा में जन्मदिन पार्टी मनाकर छिबरामऊ लौट रहे थे.
हादसे के बाद लगा लंबा जाम
हादसे के बाद वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई. इस दौरान लोग एक घंटे तक जाम में फंसे रहे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जाम खुलवा कर आवागमन सुचारू रुप से शुरू कराया. वहीं घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने बताया कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं. ऐसा लग रहा है कि कार दो हिस्सों में बंट गई है.
एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
पुलिस के मुताबिक, कार से ट्रक टकराने के बाद हुआ है. हादसे की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचाकर जांच की गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है. जब एक गंभीर रूप से घायल है. कार सवार लोग आगर से छिपरामऊ की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ. मृतकों के शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.