बारां में 23.55 ग्राम स्मैक के साथ, दो आरोपी गिरफ्तार 

बारां: पुलिस ने अवैध मादक प्रदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 23.55 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पुलिस अधीक्षक बारां अभिषेक अंडासु ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान में कार्रवाई करते हुए विशेष टीम गठित की गई थी.

पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि दोनों आरोपी कुम्भाखेडी हनुमान मन्दिर पुलिया के पास है. सुचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां राजेश चौधरी के निर्देश पर थानाधिकारी हरनावदाशाहजी फोर्स के साथ मौके पर रवाना हुए. कुम्भाखेड़ी हनुमान मन्दिर पुलिया के पास पहुंचकर घेराबंदी करते हुए मयंक मीणा निवासी जिला करौली,और ऋषिकेश मीणा निवासी जिला करौली को 23.55 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया.

दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना हरनावदाशाहजी पर प्रकरण संख्या 136/2025 धारा 8/21,29 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वे स्मैक कहां से लाते थे और किन्हें सप्लाई करते थे.

Advertisements