सांप डसने वाले मरीज को जयपुर लेकर जा रही एंबुलेंस ट्रक में घुस गई। हादसे में मरीज और उसकी मां की मौत हो गई। जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर कानोता थाना क्षेत्र में हुए एक्सीडेंट में दो लोग घायल हैं। ड्राइवर का आरोप है कि ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने के कारण दुर्घटना हुई।
सांप ने काटा था, दौसा से जयपुर रेफर किया
मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के गुर्जर सीमला गांव के दशरथ योगी (21) को गुरुवार देर रात घर में सोते वक्त सांप ने काट लिया था। मां मुथरी देवी (48) और दो रिश्तेदार मरीज को सीमला से दौसा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
शुक्रवार सुबह 4.30 बजे के करीब दशरथ को जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया। एंबुलेंस में उनके साथ दो रिश्तेदार और थे। शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर एक्सीडेंट हो गया।
मदद नहीं मिलने के कारण मौत
हादसे में एंबुलेंस बुरी तरह डैमेज हो गई। ड्राइवर ने बताया कि एक घंटे तक सभी घायल सड़क पर पड़े रहे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। मरीज दशरथ काफी देर तक तड़पता रहा।
जबकि उसकी मां मुथरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई थी। दशरथ के पिता ने बताया कि उनके दो बेटे थे। एक की मौत एक साल पहले हो गई थी।