प्रेमिका के कहने पर पत्नी का कत्ल… घुमाने के बहाने बरेली से ले गया उत्तराखंड, लौटते समय उतार दिया मौत के घाट, 24 घंटे में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शख्स ने प्रेमिका के चक्कर में अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने लूटपाट और हमले की फर्जी कहानी गढ़ी. लेकिन जांच-पड़ताल के दौरान उसकी पोल खुल गई. अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आइए जानते हैं पूरी कहानी…

दरअसल, बदायूं के रहने वाले ओमसरन की शादी बरेली के आंवला थाना क्षेत्र की अमरवती से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ साल बाद ओमसरन का मन्नत नाम की महिला से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. मन्नत उससे जिद करने लगी कि यदि तुम्हें मेरे साथ रहना है तो अमरवती को रास्ते से हटा दो. जिसके बाद ओमसरन पत्नी के कत्ल की प्लानिंग करने लगा. खुद ओमसरन भी मन्नत के साथ रहना चाहता था. कथित तौर उसने उससे गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी.

प्लान के मुताबिक, 30 जुलाई को ओमसरन पत्नी अमरती को उत्तराखंड में पूर्णागिरी मंदिर दर्शन के लिए ले गया. लौटते समय बरेली स्थित ससुराल में रुका. फिर साले की बाइक ली और पत्नी को लेकर निकल पड़ा. रास्ते में धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसके आभूषण, कैश आदि उतार लिए, ताकि लगे कि किसी ने लूट के बाद हत्या की है.

जांच के दौरान ओमसरन के बयान हालातों से मेल नहीं खा रहे थे. इस बीच पता चला कि उसका मन्नत नाम की महिला से संबंध है. ऐसे में जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल बांका के अलावा मृतका के आभूषण, कैश आदि बरामद कर लिए. बीते गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया. वीडियो में देखें पुलिस का बयान- 

बरेली पुलिस ने बताया कि हाइवे पर लुटेरों ने नहीं, बल्कि महिला की हत्या उसके पति ने ही की थी. क्योंकि, आरोपी पति का एक अन्य महिला से अफेयर चल रहा था. प्लान के अनुसार वह पत्नी को पूर्णागिरी लेकर गया और लौटते वक्त देर रात ससुराल पहुंचा, फिर वहां से वापसी में धारदार हथियार से पत्नी का गला काट दिया. इस सबके बाद उसने वारदात को लूट के लिए हत्या दर्शाने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही उसका पर्दाफाश कर दिया.

Advertisements
Advertisement