Air India को टाटा कंपनीज से वापस लें, एयरलाइन को बर्बाद कर दिया… मनीष तिवारी ने की मांग

कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने टाटा कंपनीज पर एयर इंडिया को बर्बाद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने केंद्र सरकार से एयर इंडिया को टाटा कंपनीज से वापस लेने की मांग की है. शुक्रवार को सोशल साइट एक्स पर उन्होंने लिखा कि भारत सरकार को एयर इंडिया को टाटा कंपनीय से वापस ले लेना चाहिए. उन्होंने एयरलाइन को बर्बाद कर दिया है.

उन्होंने कहा कि बिना किसी कारण के उड़ानें रद्द कर दी गईं, उड़ानें देरी से चल रही हैं. उन्होंने कहा कि पायलट और क्रू मुझे बताते हैं कि जो लोग टाटा टी में चाय उगाते हैं, टाटा स्टील में स्टील बनाते हैं, टाटा मोटर्स में कार बनाते हैं, वे ही एयर इंडिया को चला रहे हैं.

मनीष तिवारी ने कहा कि जिन लोगों को मैं पिछले 40 सालों से व्यक्तिगत रूप से जानता हूं और जो अच्छे पेशेवर हैं. एयरलाइन पूरी तरह से प्रबंधन में गड़बड़ है. एयरलाइन को चलाने वाला शायद ही कोई सक्षम विमानन पेशेवर हो. निजीकरण एक आपदा साबित हुआ है.

 

उड़ान रद्द करने पर बिफरे मनीष तिवारी

कांग्रेस सांसद ने अपने इस पोस्ट में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, टाटा समूह, एयर इंडिया, एयर इंडिया ज्वाइंट फोरम अगेंस्ट प्रिवेस्टिटेशन और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को टैग किया है.

हाल ही में एयर इंडिया के विमानों में गड़बड़ी की शिकायतें सामने आ रही है. उन शिकायतों के बीच मनीष तिवारी ने यह मांग की है. उन्होंनेे टाटा कंपनी पर कुप्रबंधन का भी आरोप लगाया है.

अहमदाबाद विमान हादसे से उठे सवाल

12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुइ सकेंड के बाद ही एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान दुर्घटना का शिकार हुआ था. इस विमान हादसे में 275 लोगों की मौत हुई थी. विमान में सवाल एक यात्री की जान बची थी. मृतकों में यात्री, चालक दल और जमीन पर मौजूद लोग शामिल थे.

एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर जांच ब्यूरो की ओर से शुरुआती रिपोर्ट जारी की थी. एएआईबी की शुरुआती जांच रिपोर्ट के अनुसार एयर इंडिया के बोइंग 787-8 विमान के इंजन के फ्यूल कंट्रोल स्विच कटऑफ की स्थिति में चले गये थे. यहउड़ान भरने के तीन सेकंड के भीतर हुआ था, जिससे यह हादसा हुआ था.

Advertisements