मिर्ज़ापुर: टीबी मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार बनाने के लिए 1 अगस्त 2025 को लालगंज के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुबार कला में टीबी रोग पर विजय प्राप्त कर लेने वाले लोगों को प्रशिक्षित किया गया तथा जिम्मेदारी सौंपी गई. इस दौरान डॉक्टर मनिंदर सिंह टीबी मेडिकल ऑफिसर ने आए हुए टीबी रोग विजेताओं को टीबी के समस्त लक्षणों और सरकारी अस्तर से दी जा रही. सभी सुविधाओं को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि देश को टीबी मुक्त बनाने शासन स्तर से निः शुल्क रूप से जांच इलाज दवा के साथ-साथ मरीजों को 1000 की भी सुविधा प्रत्येक माह भरण पोषण के लिए दी जा रही है.
अधीक्षक डॉक्टर अमर बहादुर सिंह ने कहा कि शासन स्तर से पूर्व में टीबी रोग होने के बाद नियमित दवा और खान पान के माध्यम से रोग पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. पूर्व में एमडीआर से ठीक होकर अमन हनीफ अली ने मरीजों के बीच स्वयं के अनुभव को शेयर करते हुए उन्हें उचित मार्गदर्शन और हौसला भी प्रदान किया. वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने कहा कि वर्तमान में मरीज विचलित न होकर नियमित दवा का सेवन वह अच्छे खान पान का सेवन कर स्वयं शीघ्र स्वास्थ्य हो सके.
टीबी चैंपियन को टीबी मुक्त भारत अभियान में अपना महत्व पूर्ण योगदान देने को कहा गया. जिससे ब्लॉक लालगंज टीबी मुक्त भारत बन सके. कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर अमर बहादुर सिंह, डॉक्टर मनिंदर सिंह, शमीम अहमद वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक, सुरेन्द्र सिंह, प्रशांत गिरि, आरती स्टाफ आशा, ममता देवी, मुकेश सिंह, नीरज कुमार सिंह, सुहैल अली आदि मौजूद रहे.