सोनभद्र: करमा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला. इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. सबसे पहले सुबह के वक्त कुछ राहगीरों की नजर शव पर पड़ी. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय लोगों और फिर पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही करमा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक की उम्र करीब 28 साल लग रही है. फिलहाल, उसकी पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है. करमा थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
उन्होंने कहा कि यह मामला संदिग्ध लग रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा. वहीं, स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद से खौफ का माहौल है. कुछ लोग इसे हत्या मान रहे हैं, तो कुछ इसे दुर्घटना. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस गुत्थी को सुलझाने का दावा कर रही है.