उत्तर प्रदेश: बहराइच में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां पर पालतू मवेशी को बचाने में एक बाइक पलट गई. हादसे में बाइक के पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है, मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूरा मामला बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र का है, जहां पर बेलामकन ग्राम पंचायत के बबुरी गांव निवासी सुमन सिंह अपनी बेटी कल्पना सिंह के साथ डीलक्स बाइक से शुक्रवार सुबह 10:30 बजे नानपारा की ओर जा रही थी. शिवपुर के पास अचानक एक मवेशी उनकी मोटरसाइकिल के सामने आ गया. मवेशी को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में महिला सुमन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह, कांस्टेबल राहुल चौधरी मौके पर पहुंचे. एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में ले जाया गया.
प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही बेगमपुर के पास करीब 12 बजे उनकी मौत हो गई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर नलिन राजा ने बताया कि महिला के सिर पर और हाथ और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई थी. महिला का पति करीब 2 साल से हरियाणा में मजदूरी करता था. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.