सागर: कांटी गांव में एक धार्मिक स्थल चबूतरे पर गांव का कथित तांत्रिक बकायदा चौकी लगा रहा, चौकी में अर्जी लगाने और रोगों-बाधाओं से मुक्ति पाने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी दरबार में पँहुचने लगे. कथित तांत्रिक द्वारा महिलाओ और युवतियों को भूतप्रेत और बाधा दूर करने के नाम पर पीपल के पेड़ से चिपकाया जाता और फिर बाल खींचकर और छड़ी से पिटाई भी की जाती है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने तांत्रिक युवक कुछ युवतियों के बाल खींच खींचकर चिल्लाते हुए प्रेत आत्माओं से सवाल करते नजर आ रहा है और उन्हें भगाने का भी दावा कर रहा है. तांत्रिक यह भी पूछ रहा कि सम्बंधित महिला के सिर वह सवार कैसे और कहां से हुआ.
पीपल के पेड़ के पास ही छोटे मन्दिर के पास बैठकर अन्य लोगों और बच्चों की झाड़फूंक कर भभूत देकर सभी रोगों व बाधाओं को दूर करने का दावा भी किया जा रहा है. तांत्रिक बड़ी ही बर्बरता के साथ छड़ी से युवती को पीटते और बाल खींचते हुए नजर आया. कथित दरबार मे तांत्रिक के पास कुछ सेवादार भी भगवा कुर्ते में नजर आ रहे हैं, जो व्यवस्था बनाते देखे गए हैं.