सेल्फी लेते समय करीब 300 फीट गहरी खाई में गिरने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ घूमने आया था माउंट आबू

सिरोही: जिले के सबसे उंचे हिल स्टेशन माउंट आबू में आज एक पर्यटक को सेल्फी लेना बड़ा भारी पड़ गया माउंट आबू में अपने दोस्तों के साथ घूमने आया एक युवक सड़क किनारे सुरक्षा दीवार पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था. तभी अचानक सेल्फी लेते समय पर्यटक करीब 300 फीट नीचे खाई में गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोग खाई में उतरे और युवक को बचाने का प्रयास किया. पर्यटक की पहचान गुजरात के अहमदाबाद निवासी विपिन पटेल के रूप में हुई है.

उसके बाद ग्रामीणों ने माउंट आबू पुलिस को सूचना दी जिसके बाद थाना अधिकारी प्रदीप डांगा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे वहीं नगर पालिका की आपदा दल की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस टीम और आपदा दल के जवानों के साथ ग्रामीणों ने खाई में उतरकर गंभीर घायल पर्यटक का मौके से रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाल कर राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया.

जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान पर्यटक को मृत घोषित कर दिया उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और पुलिस ने मृतक की शिनाख्त को लेकर प्रयास शुरू कर दिए हैं फिलहाल घटना को लेकर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

Advertisements