डीग: स्वतंत्रता समारोह 15 अगस्त 2025 का कार्यक्रम सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के लिए समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई. इस दौरान बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारियों को लेकर विभागवार समीक्षा की गई. जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने सभी विभागों से आपसी समन्वय रखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह को गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस में पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा.
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर देवी सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डीग में आयोजित किया जाएगा. जिला कलेक्टर ने ध्वजारोहण, मार्च फ़ास्ट, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान एवं अभिनंदन, बैठक व्यवस्था, एस्कोर्ट ड्यूटी, आमंत्रण, स्काउट प्रदर्शन, माईक लाईट व पेयजल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, बेरिकेडिंग, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, यातायात व्यवस्था आदि को लेकर विभागवार तय की गई जिम्मेदारियों की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए समुचित प्रबंधन के निर्देश दिए हैं.
जिला कलेक्टर ने पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के चयन तथा उत्कृष्ट प्रस्तुतिकरण के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर देवी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन सिंह, जिला रसद अधिकारी भागूराम महला सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे.