बाड़मेर में पारिवारिक झगड़े ने ली हिंसक रूप: अधेड़ पर हमला कर नाक काटी, 8 रिश्तेदारों पर केस दर्ज

बाड़मेर: जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पारिवारिक कलह के कारण रिश्तेदारों ने अधेड़ पर हमला कर उसकी नाक काट दी. इस घटना ने पारिवारिक विवादों की क्रूरता को उजागर किया है. बाड़मेर के धोरीमन्ना में मोहनलाल विश्नोई नाम के अधेड़ की उसके रिश्तेदारों ने धारदार हथियार से नाक काट दी. इस घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि रिश्तेदार अधेड़ से किसी बात को लेकर नाराज थे. जानकरी के अनुसार पीड़ित मोहनलाल की बेटी की शादी दूसरी जगह तय करने से नाराज रिश्तेदारों ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी नाक काट दी.

धोरीमन्ना पुलिस ने पीड़ित के शिकायत के आधार पर 8 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना शुक्रवार को भाग भरे की बेरी राणासर कलां गांव में हुई, इस क्रूर हमले के बाद मोहनलाल ने घायल अवस्था में धोरीमन्ना पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

Advertisements